गढ़वाल मंडल
देवभूमि का एक और लाल शहीद,पिता भी सेना में तैनात

चमोली: उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के 25 वर्षीय जवान सूरज सिंह 20 गढवाल रायफल में तैनात थे। सूरज सिंह बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। शुक्रवार देर शाम सूरज सिंह के शहीद होने की खबर सामने आई।
सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर असम राइफल में तैनात है। सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है, सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव शोक की लहर छा गई । शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जाएगा।