गढ़वाल मंडल
रेंजर की तत्पर्ता से रुद्रनाथ ट्रेक पर फँसे 10 यात्रियों का किया गया रेस्क्यू
चमोली: उत्तराखंड में लगातार बारिश के बीच वन विभाग ने बंगाल से आए 10 यात्रियों का रेस्क्यू किया है.केदारनाथ वन प्रभाग की रेंजर आरती मैठाणी की तत्पर्ता से सगर रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर कलचांथ में फंसे 10 यात्रियों को चंद्रमोहन रावत वन आरक्षी, धीरज व संदीप की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सगर तक पहुंचा दिया है.
इन यात्रियों में महिलाऐं और बच्चे होने के कारण ये भारी बारिश में कलचांथ में ही रुक गये थे. अभी मौलीखरक और लवींठी खरक में 8-10 यात्री और रुके है. बारिश कम होने और रास्ते में पड़ने वाले नाले में पानी कम होने पर इनको नीचे बुलाया जाएगा. वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने केदारनाथ वन प्रभाग के रेंजर आरती मैठाणी का धन्यवाद करते हुए वन विभाग की पूरी टीम का आभार जताया है.