केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर हिमाचल प्रदेश के 12 यात्रियों के साथ हुई ठगी
देहरादून: केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर एक और ठगी का मामला सामने आया है। जहां हिमाचल प्रदेश के 12 यात्रियों से ठगी को अंजाम दिया गया है। हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर एक व्यक्ति ने 92880 रुपये की ठगी की है। जिसके बाद से आरोपी फरार है।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हिमाचल प्रदेश के 12 यात्रियों के टिकट चेकिंग के दौरान फर्जी निकले। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उनसे हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर 92,880 रुपये की ठगी की है। यात्रियों को आरोपी द्वारा व्हाट्सएप पर हेलिकॉप्टर टिकट भेजी गईं थी। जो कि जांच में फर्जी निकली। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से वरुण सूद पुत्र स्वरूप किशन सूद अपने साथियों के साथ बाबा केदार के दर्शनों के लिए 30 मई को गुप्तकाशी पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार के लिए केदारनाथ जाने के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सर्च किया तो एक मोबाइल नंबर मिला।
इस नंबर पर कॉल कि तो कॉल रिसिव करने वाले ने कहा कि वो पवनहंस का एजेंट है और फोनकॉल पर टिकट बुक क रहा है। कुछ देर बाद उन्होंने टिकट बुक कर उसके दिए खाता नंबर पर 92880 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें टिकटें भेज दी गई। टिकट लेकर जब वो पवनहंस के टिकट काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि ये सभी टिकट फर्जी हैं। उनके साथ धोखधड़ी हुई है। ठगे गए यात्रियों ने जब आरोपी को मोबाइल कॉल की तो उनकी कोई कॉल रिसीव नहीं हुईं।
जिसके बाद यात्री पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर को सर्विलास पर लगाकर जांच शुरू कर दी है।