कुमायूँ मंडल
रामनगर में दिखा 14 फीट लम्बा किग कोबरा, देखें वीडियो
रोहित सिंह, रामनगर | नैनीताल जिले के रामनगर स्थित ग्राम ढेला में किंग कोबरा सांप निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने अपनी टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि पकड़े गए किंग कोबरा सांप की लंबाई करीब 12 से 14 फीट है तथा किंग कोबरा को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में सुरक्षित आजाद भी किया गया. गांव में किंग कोबरा सांप निकलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. टीम द्वारा सांप को पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप,किशन कश्यप, सोनिया, विक्की कश्यप,वन कर्मी रोहित,करन सती, सुंदर लटवाल, आदि ग्रामीण मोजूद रहे.