नेशनल गेम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तैनात रहेंगी 141 टीमें हेली एंबुलेंस भी रहेगी तैयार
देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। तमाम संबंधित विभाग लगातार व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को जरूरत पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 141 टीमों का गठन किया है। 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक ये टीमें अलर्ट मोड में रहेंगी। इस दौरान जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने बडे़ स्तर पर राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी तैयारियां भी की हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर राज्य नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिला स्तर पर जिला नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी और सह नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाए गए हैं। एंबुलेंस के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस को लेकर भी व्यवस्थित तैयार कर रखी है। यहां तक कि हर जिले में जहां खेल प्रतियोगिताएं होनी हैं, वहीं अस्पताल की सूची बनाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
प्राइमरी हेल्थ केयर, सेकेंड्री हेल्थ केयर और टर्शियरी हेल्थ केयर के नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
सेकेंड्री हैल्थ केयर, जो जिला चिकित्सालय है, जिनमें न्यूरो, कार्डियक, हेड इंजरी और स्पाइन इंजरी के चिकित्सा विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं।
सभी जिला चिकित्सालय में 03 ऑन कॉल (24गुणा7) एंबुलेंस मय आवश्यक औषधि सहित तैनात हैं।
खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने के स्थान की निकटतम चिकित्सा इकाइयों में ऑन-कॉल (24गुणा7) टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक जनपद में सूचीबद्ध चिकित्सालयों की व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक खेल और शिफ्ट में एक टीम बनाई गई है। इसमें डॉक्टर-01, नर्सिंग स्टाफ-02, फिजियोथेरेपिस्ट-02 (महिला व पुरुष) व वार्ड ब्वाय-01 को टीम में रखा गया है। 01 टीम को स्टैंड बाय रखा गया है।
सभी खेल स्थलों में 01-एएलएस एंड 01-बीएलएस एंबुलेंस की तैनाती चिकित्सकीय दल के साथ की गई है। 01 बीएलएस एंबुलेंस को स्टैंड बाय रखा गया है।
चिकित्सा स्टाफ की तैनाती
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल गेम्स के लिए 550 से ज्यादा स्टाफ को तैनात किया है। इनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट से लेकर वार्ड ब्वाय तक शामिल हैं। इसके साथ ही 100 से ज्यादा एंबुलेंस भी तैनात हैं।
150 डॉक्टर, 300 नर्सिंग स्टॉफ, 25 फिजियोथेरेपिस्ट, 30 फार्मासिस्ट व 50 वार्ड ब्वाय तैनात किए गए हैं
115 एंबुलेंस राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैनात रहेंगी। ये एंबुलेंस विभागीय और 108 सेवा की हैं
05 बेड एम्स ऋषिकेश के ट्रामा विभाग में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक रिजर्व रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट की सुविधा हेली एंबुलेंस के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी।
50 चिकित्साधिकारियों को एम्स ऋषिकेश में कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। यह चिकित्साधिकारी सभी जिलों के हैं।