गढ़वाल मंडल

मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले अगस्त्यमुनि के दूसरे दिन में 19 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

अगस्त्यमुनि: मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के दूसरे दिन का शुभारम्भ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, जिपंस विनोद राणा, गणेश तिवाड़ी, नरेन्द्र सिंह नेगी, ज्योति देवी एवं उक्रांद के जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जनता को सम्बोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद हमने आधार भूत विकास में बहुत कुछ पाया है परन्तु जिस भावना से उत्तराखण्ड निर्माण का सपना जनता ने देखा था, वह पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने अधिकार के साथ कर्तव्य भी निभाने की नसीहत दी।

कहा कि अगस्त्यमुनि का यह मेला प्रदेश में सबसे बेहतर हो इसके लिए सबको मिल जुल कर प्रयास करने होंगे। पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि अगस्त्य मुनि महाराज की धरती में लगने वाला यह मेला जिले के प्रमुख मेले के रूप में स्थापित हो गया है। सामाजिक, राजनैतिक तथा व्यावसायिक चेतना के केन्द्र अगस्त्यमुनि का यह मेला जनता का मेला, जनता के हाथों में, जनता के द्वारा चलने वाला मेला है। यहां न केवल लोक संस्कृति अपितु धर्म संस्कृति का भी विस्तार देखा जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि पंचायत उक्रांद के जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत को न केवल उजागर करते हैं बल्कि विभिन्न संस्कृतियों को एक मंच पर भी लाते हैं। उन्होंने मेला समिति का आभार जताते हुए कहा कि समिति ने मेले को राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर इसे भव्य बनाया है। मेला समिति के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले को जन प्रतिनिधियों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है।

वर्तमान विधायक शैलारानी रावत के साथ ही पूर्व विधायक मनोज रावत ने भी अपने कार्यकाल में मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विघायक निधि से न केवल धनराशि उपलब्ध कराई बल्कि इस हेतु सुझाव एवं हर सहयोग दिया। संचालन गिरीश बेंजवाल एवं कुसुम भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।

आज मेले में विभिन्न विद्यालयों की जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हें बच्चों ने अपने गायन, वादन एवं नृत्य से बड़ी संख्या में पहंुची दर्शकों की भीड़ को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बसुकेदार प्रथम, चिल्ड्रन एकेडमी द्वितीय, गोरी मेमोरियल तृतीय, राप्रावि जैली चतुर्थ तथा सरस्वती शिशु मन्दिर, विजयनगर पंचम स्थान पर रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरूष्कृत किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, सभासद भूपेन्द्र राणा, पूर्व जिपंस दीपा देवी, देवेश्वरी देवी, सुलोचना मिंगवाल, उमा कैन्तुरा, विजय चमोला, मेला संयोजक विक्रम नेगी, उपाध्यक्ष रमेश बेंजवाल, राजेन्द्र भण्डारी, रमेश चमोला, शशिधर सेमवाल, रणजीत बिष्ट, ललिता रौतेला, रागनी नेगी, माधुरी नेगी, आदि सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button