अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

पंचायत चुनाव में चमोली में टॉस से जीते 23 वर्षीय नितिन

चमोली। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद जीत और हार के रुझान आने लगे हैं। इस बीच कुछ प्रत्याशी एक वोट से जीतकर चुनावी जंग जीत रहे हैं। लेकिन चमोली में ग्राम प्रधान के पद पर एक अलग चुनावी जंग लड़ी गई। जंग के अंत में 23 साल के युवा ने बाजी मारकर फैसला अपने कब्जे में किया। खास बात है कि जीत का फैसला वोट के बाद टॉस के जरिए हुआ।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिलचस्प नतीजे सामने आने लगे हैं। शुरुआती नतीजों में अभी तक सबसे रोचक नतीजा चमोली जिले के दसोली ब्लॉक के बणद्वारा ग्राम प्रधान पद को लेकर आया। यहां 23 साल के युवा नितिन नेगी ने बाजी मारी।
दरअसल प्रधान पद के प्रत्याशी नितिन नेगी और रविंद्र के बीच कड़ी टक्कर रही। आखिरी चरण के वोटों की गिनती तक दोनों उम्मीदवारों को बराबर-बराबर 138-138 वोट मिले। जिसके बाद नतीजा बराबर में आकर रुक गया। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के अधिनियम के तहत दोनों प्रत्याशियों के बीच निर्वाचन अधिकारी द्वारा टॉस उछालकर फैसला लिया गया, जिसमें 23 साल के नितिन नेगी ने ग्राम प्रधान पद हासिल कर जीत दर्ज की।

रुद्रप्रयाग में प्रधान प्रत्याशियों को बराबर वोट
चमोली। चमोली की तरह ही रुद्रप्रयाग में भी बेहद ही रोचक तरीके से ग्राम प्रधान पद पर फैसला आया है। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम कांदी गांव के प्रधान पद पर लक्ष्मी देवी और पूनम देवी के बीच कड़ी टक्कर रही। शुरू से ही वोटों की गिनती में दोनों एक दूसरे पछाड़ते हुए आगे बढ़े। रोचक मोड़ तक आया जब आखिरी चरण के वोटों की गिनती में दोनों प्रत्याशियों को बराबार वोट मिले।

पर्ची से नतीजा घोषित
रूद्रप्रयाग। आइसक्रीम चुनाव चिन्ह प्रत्याशी लक्ष्मी देवी को 168 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंदी पूनम देवी को भी 168 वोट मिले। जिसके बाद मुकाबला बराबरी में आकर रुक गया। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली के तहत पर्ची निकालकर फैसला का निर्णय किया गया। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में पर्ची निकाली गई। जिसके बाद लक्ष्मी देवी चुनाव चिन्ह लक्ष्मी को विजयी घोषित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button