अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन 273 अभ्यर्थी रहे सफल

रुद्रप्रयाग। जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी, आईआरबी के रिक्त पदों के लिए भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में भर्ती प्रक्रिया विधिवत शुरू हो गई है। पहले दिन पांच सौ अभ्यर्थियों के सापेक्ष 401 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें से शारीरिक दक्षता, मानक परीक्षा के सभी इवेंट में 273 अभ्यर्थी सफल रहे।
भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में आयोजित पुलिस भर्ती प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे की देख-रेख में शुरू हुई। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 2,403 अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें प्रत्येक दिन पांच सौ अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया जा रहा है। भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थियों के नाप-तोल (लम्बाई एवं सीने की माप) क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड एवं बैठक कराई जा रही है। इन सभी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की दौड़-चाल कराई जा रही है। सात मार्च तक चलने भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंट पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। ताकि भर्ती संपन्न कराने में कोई चूक न रह जाए।
सोमवार को गुलाबराय मैदान में आयोजित भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन पांच सौ अभ्यर्थियों के सापेक्ष 401 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिनमें से शारीरिक दक्षता, मानक परीक्षा के सभी इवेंट में 273 अभ्यर्थी सफल हो पाए। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंन्ट पर वीडियोग्राफी कराई गयी है।  एसपी ने बताया कि पुलिस भर्ती में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से संपन्न कराई जा रही है। बताया कि प्रत्येक दिन पांच अभ्यर्थियों को भर्ती केन्द्र में बुलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र के आधार पर ही उन्हें भर्ती केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है। बताया कि भर्ती प्रक्रिया सात मार्च तक चलती रहेगी। बताया कि भर्ती परीक्षा में भर्ती बोर्ड के सदस्य पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, नवीन सेमवाल, प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। भर्ती प्रक्रिया के दौरान एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम और एम्बुलेंस भी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button