अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

कावंडियों के ट्रक के पलटने से 3 की मौत 14 गंभीर घायल

नई टिहरी। कांवडियों को ऋषिकेश से गंगोत्री ले जा रहा एक ट्रक टिहरी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसके नीचे दबकर तीन की मौत हो गयी। वहीं 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भतर्ी्र कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक ट्रक कांवड़ियों को लेकर ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था। ट्रक में 18 से 20 कांवड़िए सवार थे। इसी दौरान टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच अचानक ड्राइवर ट्रक पर से संतुलन खो बैठा। इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पर पलट गया। संयोग से ट्रक ऊपर ही अटक गया। ट्रक के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई।
हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ को भी हादसा होने की सुचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रक पलटने से उसमें सवार ज्यादातर कांवड़िए ट्रक के नीचे दब गए। टिहरी एसपी के अनुसार ट्रक में 18 से 20 कांवड़िए सवार थे।
राहत और बचाव टीम ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया। जेसीबी से ट्रक को सीधा किया गया। इस दुर्घटना में 17 कांवड़ियों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से 3 की मौत हो गई है। 14 घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फोकट भेजा गया है। घायल कई कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर घायल कांवड़ियों में से 5 को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। 9 कांवड़िए नरेंद्र नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। टिहरी गढ़वाल एसपी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया था।

घोलतीर बस हादसाः एक और शव मिला, मृतकों की संख्या सात पहंुची
रुद्रप्रयाग। बीते माह 26 जून को बदरीनाथ हाईवे के घोलतीर क्षेत्र में हुई मिनी बस दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की तलाश लगातार जारी है। अभियान के सातवें दिन एक और शव बरामद किया गया है। यह शव श्रीनगर डैम क्षेत्र में कीर्तिनगर के अंतर्गत मिला, जिसकी शिनाख्त परिजनों ने मयूरी सोनी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सूरत, गुजरात के रूप में की है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि मिनी बस हादसे के बाद से प्रशासन का रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी है। जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ,एसडीआरएफ आपदा राहत दल 40 वाहनी पीएससी व अन्य एजेंसियां रेस्क्यू व सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। खोजबीन और राहत कार्य लगातार जारी है। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशन तथा एसडीआरएफ निरीक्षक मंजरी नेगी की अगुवाई में लगातार सर्च अभियान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button