चारधाम शीतकालीन यात्रा अब तक 36 हजार श्रद्धालु कर चुके दर्शन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को उत्तरकाशी के मुखबा पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पर्यटन विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। इसके जरिए राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इसी से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के जरिए शीतकालीन यात्रा का संदेश देश-दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश है तो वहीं पर्यटन विभाग भी तैयारियों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। दरअसल, उत्तराखंड में 6 महीने चारधाम यात्रा के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल पर भी कई तीर्थयात्री पहुंचते हैं, लेकिन शीतकाल में तीर्थयात्रा को लेकर कुछ खास जानकारी लोगों को नहीं है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा को भी राज्य में पूरी तरह से खोलना चाहती है। इसके लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी को पीएम मोदी उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा पहुंच रहे हैं।