उत्तराखंड: यहां होम स्टे में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के संगमचट्टी के कफलों गांव में स्थित होम स्टे में एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जताते हुए अस्पताल के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में जिला अस्पताल बाहर लोग मौजूद हैं। घटना के विरोध में लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं।परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
परिजनों ने शव को उठाने से भी मना कर दिया है। वो लगातार उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक संगमचट्टी क्षेत्र के कफनौल गांव में उत्तरकाशी के ही रहने वाले एक व्यक्ति का होम स्टे हैं। इस होम स्टे में भंकोली गांव की अमृता रावत (18) पिछले एक साल से काम करती थी। शुक्रवार को सुबह करीब आठ अमृता का शव होम स्टे के उसी कमरे में मिला है जहां पर वो रहती थी। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि होम स्टे के मालिक और नौकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन उन्हें नहीं दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि शव जिस रस्सी से लटका हुआ मिला था वो बहुत की कमजोर है।
इसके साथ परिजनों का कहना है कि अमृता के पैर भी जमीन को छू रहे थे। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जिस कमरे में अमृता का शव मिला है उसमें अंदर से कुंडी भी नहीं लगी थी। पुलिस ने होम स्टे के मालिक और नौकर को हिरासत में ले लिया है।