कुमायूँ मंडल
उत्तराखंड: यहां मिला लापता रेंजर का शव, 15 दिन से थे लापता

नैनीताल: नैनीताल जिले के भीमताल झील से बुधवार की सुबह रेंजर का शव संदिग्ध हालात में मिला है। सूचना के बाद रेंजर के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे 15 दिन से लापता थे। जिनका आज बुधवार सुबह तल्लीताल ठंडी सड़क किनारे भीमताल झील से शव संदिग्ध हालात में मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाल शव की शिनाख्त करने में लगी है।
कांग्रेसी नेता भूपेंद्र कनौजिया ने बुधवार की सुबह झील में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना भीमताल पुलिस को दी। थाना पुलिस के एसआई भुवन जोशी पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकालकर लाए।