चमोली में पत्रकारों और डीएम के बीच बढ़ा तनाव, कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान
उत्तराखंड के चमोली जिले में पत्रकारों ने जिलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चमोली जिले में सभी पत्रकारों ने डीएम के खिलाफ प्रेस क्लब में एक प्रस्ताव पारित करते हुए जिलाधिकारी के कार्यक्रमों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. चमोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र रावत की अध्यक्षता में जिला प्रेस क्लब चमोली के सभी सदस्यों द्वारा बैठक में दो प्रस्तावों पर सहमति बनी है. पहला प्रस्ताव के अनुसार जिलाधिकारी चमोली द्वारा पत्रकारों के साथ शुरू से ही असहयोग रहता है जिसमें कभी भी है इनके कार्यकाल में प्रेस उत्पीड़न समिति नहीं बनी और ना ही कभी प्रेस वार्ता की जाती है. जबकि दूसरे प्रस्ताव में कहा गाया है कि “नगर पालिका द्वारा आवंटित कक्ष को पत्रकारों को दिए गए थे. जिसे अवैध तरीके से सील कर दिया गया और पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया इसके तहत सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी के कार्यक्रमों के बहिष्कार करने का ऐलान किया है”.
इन दोनों प्रस्ताव में दैनिक जागरण के पत्रकार एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, अमर उजाला के पत्रकार प्रमोद सेमवाल, हिंदुस्तान के पत्रकार विवेक रावत, सहारा के पत्रकार महानंद, न्यूज़ 18 के पत्रकार प्रभात पुरोहित, हिंदी खबर के पत्रकार सुरेन्द्र रावत, पंजाब केसरी के पत्रकार राजा तिवारी, जन आगाज के पत्रकार नंदन बिष्ट, शाह टाइम्स के पत्रकार रणजीत सिंह, स्वर्गारोहिनी के पत्रकार विनोद रावत, ज़ी न्यूज़ के पत्रकार पुष्कर चौधरी, दबी जुबान समाचार के पत्रकार जगदीश पोखरियाल, दैनिक जागरण के पत्रकार शुभम राणा तथा पत्रकार मनोज बिश्नोई सहमति जताई है.