कुमायूँ मंडल
हल्द्वानी हिंसा अपडेट…उत्तराखंड के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू, ड्रोन से हो रही निगरानी

हल्द्वानी: हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए। दंगाईयों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमेंर कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।अब तक की जानकारी के मुताबिक, हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पुलिसकर्मी और नगरपालिका के अधिकारी भी शामिल हैं।
वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। चौराहों के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर उनका सत्यापन भी किया जा रहा है।रुद्रपुर, केलाखेड़ा, गदरपुर, किच्छा, काशीपुर, सितारगंज और खटीमा के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।