उत्तराखंड में बदल रहा है मौसम का मिजाज, सोमवार से शुरू हो सकता है बर्फबारी का दौर
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते हफ्ते हुई बर्फबारी से मौसम ने करवट ली है। बर्फबारी होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में हवा का प्रवाह सर्द हो चुका है। इसके साथ ही कुछ दिनों से खिल रही चटक धूप के कारण बढ़े तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।
वहीं अब मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से फिर मौसम का मिजाज बदलने की बात कही जा रही है। विभाग के अनुसार रविवार को कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात और हल्की वर्षा होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी हल्की वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में तेज गरज की बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि तथा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जेट स्ट्रीम हवाओं के चलने के कारण अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा यूपी के कई जिलों में 28 फरवरी से बारिश के आसार हैं।
स्काईमेट वेदर एजेंसी के अनुसार असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में आज हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 26 फरवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में ओलावृष्टि के आसार हैं। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल नें गर्मी और नमी रहने के मौसम का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा में 26 फरवरी से बारिश की संभावना है।