उत्तराखंड के दोनों मंडलों के लिए रवाना हुई मतदाता अवेयरनेस वैन, ये होगा वैन का मुख्य कार्य
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदाता जागरूकता सचल वाहनों को रवाना कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण को प्रेरित करना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचक नामावली का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया।
गढ़वाल मंडल में 15 नवंबर को देहरादून, 16 को विकासनगर और चकराता, 17 को त्यूणी, पुरोला और बड़कोट, 18 को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, 19 को तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनी और ऊखीमठ, 20 को रुद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग, 21 को श्रीनगर, पौड़ी और सतपुली, 22 को लैंसडौन, कोटद्वार और हरिद्वार, 23 को बहादाराबाद, लक्सर और रुड़की में वैन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
इसके साथ ही कुमाऊं मंडल में 15 को जसपुर, 16 को काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर और रुद्रपुर,17 को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और बनबसा, 18 को टनकपुर, चंपावत और लोहाघाट, 19 को पिथौरागढ़, डीडीहाट और थल, 20 को चौकोली, बागेश्वर, कौसानी और सोमेश्वर, 21 को द्वाराहाट, रानीखेत और अल्मोड़ा, 22 को मुक्तेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सौजन्या ने बताया कि वैन के साथ ही नुक्कड़ नाटक टीम, स्वीप सामग्री और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी रहेगा। जनपदों की स्वीप टीम नुक्कड़ नाटक टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के युवा और महिला मतदाता केंद्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आपको बता दें कि पहला जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कलाकारों ने सचिवालय परिसर में किया, जिसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की।