गढ़वाल मंडल
चमोली: खाई में गिरी कार, मौके पर पहुचीं SDRF
चमोली: मंगलवार को चमोली जिले के नारायण बगड़ चौकी से एसडीआरएफ सूचना मिली कि नल गांव के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी है। सूचना पर गौचर से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम में उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके पर जानकारी मिली कि उक्त वाहन ऑल्टो कार है, जो कि नारायण बगड़ से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी। जिसमे एक युवक सवार था। रास्ते मे नल गांव के पास वहान अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम धनततोली नारायण बगड़, चमोली को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया औऱ 108 के जरिए अस्पताल भेजा।