महाकुंभ के पहले शाही स्नान में नहीं लानी होगी करोना नेगेटिव रिपोर्ट
धर्म नगरी हरिद्वार महाकुंभ में 11 मार्च को होने जा रहे कुंभ मेले के पहले शाही स्नान को लेकर प्रशासन ने रुख स्पष्ट किया है।क 11 मार्च के महाशिवरात्रि के स्नान के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोविड रिपोर्ट नहीं लानी होगी। यह इसलिए क्यूकि कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता अधिसूचना जारी होने के बाद प्रभावी रहेगी. पहले शाही स्नान इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से कुंभ मेले के लिए जारी हुई एसओपी में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाना बताया गया था। जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मेला नियंत्रण भवन में 11 मार्च के शाही स्नान को लेकर मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक के गंगा स्नान में जो व्यवस्था रही है उसी व्यवस्था के तहत 11 मार्च का शाही स्नान भी संपन्न कराया किया जाएगा। हालांकि हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ का पहला स्नान 11 मार्च को होने जा रहा है जिसके लिए हरिद्वार जिला प्रशासन कुंभ मेला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है 11 मार्च को होने वाले शाही स्नान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है और जिस तरह की व्यवस्था पहले के स्नानो में रही उसी तरह की व्यवस्था इस स्नान में भी लागू की जाएगी श्रद्धालुओं को इस स्थान के लिए को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा जिस तरह पहले के स्थानों में रेंडमली टेस्ट किए जा रहे थे प्रशासन की ओर से उसी तरह इस स्नान में भी किये जाएंगे साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जाएगा।