मुख्यमंत्री से मिले शिक्षक संघ के पदाधिकारी, इन मुद्दों पर बनी सहमति
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों को हो रही विभागीय दिक्कतों को दूर करने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से भी मुलाकात की.ल इस दौरान संघ ने शिक्षकों की परेशानियों को साझा किया राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी ने बताया कि मुख्यमंत्री से शिक्षकों की अनेक समस्याओं को लेकर बात की गई, जिसमे मुख्य रूप से स्थानांतरण ,पदोन्नति एवम चयन/प्रोन्नत पर एक वेतन वृद्धि की बात रखी गई.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी विषयों का निस्तारण जल्दी किया जाएगा और साथ ही शिक्षा मंत्री जी के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. इसके अलावा संघ ने शिक्षा मंत्री से वार्ता कर उक्त समस्याओं के बारे में जानकारी दी. राजकीय शिक्षकों के अधिवेशन/चुनाव की बात की गई जिस पर शिक्षा मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि मार्च माह में प्रांतीय चुनाव करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. इसके अलावा पदाधिकारियों ने साल 2005 से पूर्व की विज्ञप्ति वाले शिक्षकों की पेंशन के मुद्दे पर वन मंत्री हरक सिंह रावत से भी मुलाक़ात की. संघ ने माँग करते हुए कहा कि 2005 से पूर्व की विज्ञप्ति के सभी शिक्षको/कार्मिकों को भी शामिल करने के सम्बन्ध में बात रखी गई, जिस पर हरक सिंह ने कहा कि 2005 से पूर्व विज्ञप्ति वालो को शामिल किया जाएगा,जल्दी ही कमेटी के निर्णय से सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा.