बाबा रामदेव ने CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को लेकर कही ये बात…!
हरिद्वार: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में में निधन हो गया। इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत हुई है। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना की लेकर जांच हो रही है। इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन कई दिग्गज और सेना के अधिकारी समेत आम जनता इसके पीछे साजिश होने की बात कह रहे हैं।
वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने भी हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर चिंता जताई है और विमान हादसे को साज़िश करार दिया है। पतंजलि योगपीठ में कन्यागुरुकुलम की भूमि पूजन के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि जिस हेलीकॉप्टर में देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री जैसे लोग सफर करते हैंं, उसका दुर्घटना ग्रस्त होना अपने आप में बड़ी चिंता का विषय है। कहीं ना कहीं इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न से भी सम्मानित करना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को दिया है।