दून में पुलिस व गौ तस्कर के बीच एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
देहरादून। थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौतस्कर को अरेस्ट कर विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात भी अस्पताल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली। मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। बदमाश द्वारा पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश की चोरी और गौकशी की घटना को अंजाम देने का आरोप है।
बुधवार तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही थी। पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया तो वह भाग गया। पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर गौतस्कर ने फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में गौतस्कर घायल हो गया। गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल गौतस्कर को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लेकर गई, जहां उसका उपचार चल रहा है।
सूचना सूचना मिलने के बाद एसएसपी और एसपी विकासनगर अस्पताल पहुंचे व घटना के बारे में जानकारी ली गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। बदमाश ने पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश की चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथियों के पास जा रहा था, जो पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत हैं।