सड़क हादसे में घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

हरिद्वार। जिले के मंगलौर हाईवे पर एक शख्स घायल अवस्था में क्षतिग्रस्त बाइक सहित सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक शख्स कुरुड़ी गांव के पास घायल अवस्था में बाइक सहित सड़क किनारे पड़ा हुआ है। उसके सिर पर गहरी चोट है। जिससे काफी खून बह रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के प्रयास किए गए। जानकारी जुटाने पर शख्स की पहचान मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी मोहल्ला किला मंगलौर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आजम को 108 के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि उसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर गया होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।