अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल
हर गतिविधि पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
देहरादून। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखंड के दोनों मंडलों के आईजी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी फील्ड ऑफिसर्स को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। फील्ड में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों और आपत्तिजनक वस्तुओं की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही बीच-बीच में आकस्मिक चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिंग दी गई है, उसके अनुसार उनको अलर्ट किया गया है।