कुठालगेट पर पर्यटकों को रोके जाने का विरोध

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी की ओर आने वाले पर्यटकों को कुठाल गेट पर पुलिस ने रोका। जिसका स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया है। पर्यटन सीजन के पीक टाइम पर इस तरह के प्रतिबंधों से व्यापार पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही कई वाहनों को कुठाल गेट पर रोककर मसूरी में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
पुलिस का कहना है कि यह कदम ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार की रोक से उनका व्यवसाय चौपट हो रहा है। स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट और दुकान मालिकों ने प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा मसूरी की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है, अगर इसी तरह पर्यटकों को रोका जाएगा तो व्यापार बर्बाद हो जाएगा। हम पहले ही कोविड के कारण भारी नुकसान झेल चुके हैं।
उन्होंने कहा हाल में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्व के कारण उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है। जब पर्यटन सीजन ने हल्की रफ्तार पकड़ता है तो प्रशासन और पुलिस बिना सोचे समझे प्लान तैयार कर कुठाल गेट पर टेम्पो ट्रैवलर और बिना बुकिंग के मसूरी आने वाले पर्यटकों को रोककर वापस भेज रहा है। दूसरी ओर ऐसे आदेश व्यापारियों, मजदूरों, टैक्सी चालकों, स्कूटी संचालकों, रिक्शा संचालकों, होम स्टे व होटलों पर दोहरी मार है।