उत्तराखंड: कांग्रेस और सपा समर्थकों के बीच मारपीट
हल्द्वानी:उत्तराखंड में आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक होगी। वोटिंग के लिए सूबे में 11,697 केंद्र बनाये गये हैं। चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत आदि की किस्मत का फैसला होगा।
वहीं बनभूलपुरा में सपा और कांग्रेस समर्थकों में झड़प हो गई। इस दौरान लाइन नम्बर 17 में मारपीट और हाथापाई हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार यहां दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के कारण मामला बिगड़ गया और हंगामा हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद भारी पुलिसबल मौके पर तैनात किया गया। सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया।