उत्तराखंड की इस सीट पर मैदान में हैं 19 प्रत्याशी…!
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए इस बार राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर वोट प्रतिशत पिछले चुनाव से कम रहा। राज्य चुनाव आयोग के देर रात के आंकड़े के अनुसार उत्तराखंड में मतदान 65.10 प्रतिशत हुआ। जानकारी के अनुसार देर रात तक हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विस चुनाव में 75.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर है। अधिकतर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला ही नजर आ रहा है। हालांकि दोनों दलों की चुनावी गणित में बागी और आम आदमी पार्टी की सेंध से मुकाबला रोचक नजर आ रहा है।
देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर 117 उम्मीदवार की किस्मत EVM में कैद हो गई है। 117 में से किन 10 चेहरों को कामयाबी मिलेगी ये तो 10 मार्च को पता चलेगा। बता दें कि धर्मपुर सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं, यहां से 19 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रायपुर विधानसभा से 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।