CM धामी की विधानसभा क्षेत्र में युवक ने चुनावी रंजिश के चलते दूसरे युवक पर चलाई गोली
खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा में मंगलवार यानि चुनाव के दूसरे दिन चुनावी रंजिश के चलते एक युवक पर दूसरे पक्ष के युवकों ने गोली चला दी। गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीड़ित युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों द्वारा मझोला पुलिस चौकी पर जाम लगा दिया। पुलिस चौकी पर घंटो जाम लगने से आम जनता परेशान हो गई।
यूपी बॉर्डर पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मझोला पुलिस चौकी पहुंचे। जहां हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलवाया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू कर दी है। एसपी सिटी ममता बोरा ने मीडिया को बताया कि एक युवक हरप्रीत सिंह के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है जिस पर उन्होंने हैप्पी और सरवन सिंह नामक युवक पर चुनावी रंजिश के चलते मारपीट करने और फायर करने का आरोप लगाया है पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।