शाह के स्वागत में यह रहे मौजूद

रुद्रपुर। इससे पहले मुख्य अतिथि का बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक से स्वागत किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,सांसद अजय भट्ट,विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूरी,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बाबा रामदेव, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा समेत अन्य अतिथि मंच पर आसीन थे। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक अरविंद पांडेय,मेयर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विजय भूषण गर्ग,मुख्य सचिव आनंद बर्धन, डीजीपी दीपम सेठ आईजी कुमाऊं रिदम अग्रवाल,वेद ठुकराल समेत उधोगपति मौजूद रहे। उधर पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सीएम धामी समेत कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिदम अग्रवाल, डीएम नितिन भदौरिया अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।