देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी। मतगणना शुरु होने के साथ ही रुझान सामने आने लगे हैं। खबर लगातार अपडेट हो रही है, पेज को रिफ्रेश करते रहें…
प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं।
राजपुर रोड सीट से पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगे
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) March 10, 2022
विकास नगर से बीजेपी के मुन्ना सिंह बैलेट पोस्टल में आगे
चकराता से प्रीतम सिंह आगे
सहसपुर से भी बीजेपी आगे पोस्टल बैलेट में
मसूरी से भाजपा आगे
धर्मपुर में बैलेट में बीजेपी आगे
जानिए उत्तराखंड में मतगणना के रुझान और नतीजे…
9 बजे तक पोस्टल बैलेट में
भाजपा- 20 सीट पर आगे
कांग्रेस – 16 सीट पर आगे
बीएसपी- 1 सीट पर आगे
वही पौड़ी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए जीआईसी पौड़ी में होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू गई है। पोस्टल बैलेट की गणना खत्म होने के बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। जनपद की 6 विधानसभाओं में ईवीएम की गणना के लिए श्रीनगर विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 15 राउंड तो कोटद्वार विधानसभा सीट पर 11 राउंड में मतगणना होगी। सभी विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 77 टेबल लगाई गई हैं। गौरतलब है कि पौड़ी जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कुल 3 लाख 15 हजार 803 मतदाताओं ने वोटिंग की है जिनमें सर्वाधिक 1 लाख 67 हजार 341 महिला मतदाता हैं, जबकि 54.47 मतदान प्रतिशत रहा था।
देहरादून मसूरी भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी करीब 2200 मतों से आगे। खानपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार आगे।
देहरादून राजपुर रोड सीट 1700 वोट से भाजपा प्रत्याशी ख़ज़ानदास आगे…
पहला राउंड
अल्मोड़ा विधानसभा
भाजपा 400 से आगे
कांग्रेस
सोमेश्वर विधानसभा
भाजपा 885 मतों से आगे
कांग्रेस
जागेश्वर विधानसभा
भाजपा 700 वोट से आगे
कांग्रेस
सल्ट विधानसभा
भाजपा – 175 से आगे
कांग्रेस
द्वाराहाट विधानसभा
भाजपा 550 से आगे
कांग्रेस
रानीखेत
भाजपा 400 से आगे
ब्रेकिंग अपडेट , रुद्रपुर उधम सिंह नगर
बीजेपी शिव अरोड़ा 2589
कांग्रेस मीना शर्मा 2005
निर्दलीय राजकुमार ठुकराल 1653
सितारगंज विधानसभा
पहला राउंड
बीजेपी सौरभ बहुगुणा 5637 कॉन्ग्रेस नव तेजपाल 769 आप अजय जयसवाल 2972 बसपा नारायण पाल 1199
हरीद्वार की ज्वालापुर विधनसभा से रवि बहादुर कांग्रेस 1271 से आगे।
ज्वालापुर
बीजेपी 3742
कांग्रेस 5015
आप136
बसपा 473
अपडेट पाने के लिए आधे घंटे में रिफ़्रेश करते रहें।