20 सितंबर तक बारिश की चेतावनी

देहरादून। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। लैंडस्लाइड से लिंक रोड और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवरोध पैदा हो सकता है। भारी बारिश से सामुदायिक सेवाएं जैसे- बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक का मौसम का अलर्ट जारी किया है। 16 सितंबर को राज्य के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान है। बाकी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 17 सितंबर को देहरादून और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी तो बाकी जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।