अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स का कड़ा प्रहार

देहरादून। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना रायवाला देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में थाना रायवाला देहरादून क्षेत्र से 2 अभियुक्तों 1.ऐजाद खान पुत्र नवाब खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा बनविनपुर सहसवान थाना मुजरिया जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश हाल निवासी आजाद कॉलोनी थाना पटेलनगर 2. नूर आलम पुत्र तमन्ना अली उम्र 32 वर्ष निवासी आर्यनगर पुल के पास लेन नम्बर 04 डालनवाला देहरादून को 151 ग्राम अवैध हेरोइन कीमत लगभग 45 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे। अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया कि वह इस ड्रग्स को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल कॉलेज के छात्रों एवं नशे के आदि व्यक्तियों को सप्लाई करने का काम करते थे जिसकी ऐवज में हम अधिक मुनाफा कमाते थे यह काम हम काफी समय से अधिक धन कमाने की लालच में कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button