कल सुबह विधानसभा में शपथ लेंगे सभी विधायक, शाम को विधायकों की बैठक
देहरादून: उत्तराखंड की सियासत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि 21 मार्च को सुबह 11:00 बजे सभी विधायक विधानसभा में शपथ लेंगे। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत बतौर प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी केंद्र से नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी विधायकों से बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बरकरार है। भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री धामी समेत सभी बड़े दावेदारों के नाम पर मंथन कर रहा है। सूत्रों की माने तो राजभवन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आपको बताते चलें कि इस बार परंपरा टूट रही है। पहले विधानमंडल दल की बजाय सदन में विधायकों की शपथ हो रही है।
जानकारी के अनुसार कल शाम को 4:00 बजे विधानमंडल दल की बैठक भी आयोजित कर दी जाएगी। माना जा रहा है पार्टी आलाकमान ने तमाम नेताओं को कह दिया है कि यह नेता रहेगा उत्तराखंड का सीएम जिसके बाद अब विधानमंडल दल की बैठक को लेकर भी फैसला ले लिया गया है और एक निजी होटल में सोमवार को शाम 4:00 बजे विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जा रही है।