अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल
श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय की नई कार्यकारिणी गठित, चंद्रमोहन बने अध्यक्ष

देहरादून। तल्ला नागपुर स्थित सबसे पुराने और ऐतिहासिक श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, मयकोटी की शनिवार को नई प्रबंधन समिति का विधिवत गठन हो गया है। श्री सनातन धर्म संस्कृत महा विद्यालय मयकोटी की प्रबंधन समिति का चुनाव पर्यवेक्षक नवीन नौटियाल प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यालय कुर्झण तथा चुनाव अधिकारी सत्येंद्र नौटियाल की देख रख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चंद्र मोहन वशिष्ठ को सर्व सम्मति से अध्यक्ष, मनवर सिंह बासकंडी को उपाध्यक्ष, शम्भू प्रसाद वशिष्ठ को प्रबन्धक, कृष्णानंद वशिष्ठ को उप प्रबन्धक एवं राकेश सेमवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमेशचन्द्र भट्ट ने विद्यालय हितमें सहयोग की अपेक्षा की। अध्यक्ष चंद्र मोहन वशिष्ठ ने बताया कि महा विद्यालय की स्थापना वर्ष 1927 में की गई थी। नई प्रबंधन समिति द्वारा महाविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।



