उत्तराखंड को मिला एक और नया आईएएस

देहरादून। उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा को एक और कुशल अधिकारी मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बिहार कैडर के आईएएस प्रवीण कुमार के कैडर परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद वे अब उत्तराखंड कैडर में सेवाएं देंगे।
2021 बैच के आईएएस प्रवीण कुमार फिलहाल बिहार के बेगूसराय में उप विकास आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारियाँ संभाल रहे थे। उनका कैडर परिवर्तन स्पाउस ग्राउंड के नियमों के तहत किया गया है। प्रवीण कुमार की पत्नी, आईएएस अनामिका सिंह, उत्तराखंड कैडर में तैनात हैं और नैनीताल जिले की मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
केंद्रीय नियमों के अनुसार, दम्पती अधिकारियों को एक ही राज्य में पोस्टिंग देने का प्रावधान है। इसी व्यवस्था के अनुरूप प्रवीण कुमार का आवेदन मंजूर किया गया है। इस अनुमति के साथ उत्तराखंड प्रशासन को एक और युवा, ऊर्जावान और प्रशिक्षित अधिकारी का सहयोग मिलेगा।
अब औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे जल्द ही राज्य में अपनी नई भूमिका संभालेंगे।



