अन्य खबरेंगढ़वाल मंडल

देहरादून में 8वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखण्ड स्पोटर्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8वीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप (क्योरुगी, पूमसे एवं स्पीड किकिंग) का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व गर्वनर महाराष्ट्र एवं गोवा तथा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ताइक्वांडो परिधान में बोर्ड ब्रकिंग कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस. फारूख, चेयर उत्तराखण्ड उत्तराखंड स्पोटर्स ताइक्वांडो एसोसिएशन, कोरियन ग्रैंड मास्टर सीयोंग कुक जियोंग, ग्रेंड मास्टर जिम्मी आर जगत्यानी, सिद्धार्थ बंसल, सांसद प्रतिनिधि, मनीष उप्रेती आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों के नाम भेजा गया संदेश मंच से पढ़ा गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि की पावन धरती पर इस अंर्तराष्ट्रीय आयोजन का साक्षी बनना अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है। यह प्रतियोगिता केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि अनुशासन, आत्मसंयम, साहस और अंर्तराष्ट्रीय भाईचारे का सशक्त उदाहरण है। उत्तराखंड सदियों से योग, साधना, संस्कार और आत्मबल की भूमि रहा है। आज इसी धरती पर ताइक्वांडो जैसे अनुशासन पूर्ण और ऊर्जावान खेल का अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होना इस बात का प्रमाण है कि राज्य खेलों के क्षेत्र में भी निरंतर प्रगति कर रहा है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले समय में उत्तराखंड को खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भगत सिंह कोश्यारी जी द्वारा बच्चों को अपना आर्शीवाद देते हुए खेल भावना से इस प्रतियोगिता में भाग लेने आह्वान किया और देवभूमि उत्तराखंड में देश-विदेश से आए हुए सभी खिलाड़ियों एवं तकनीकी अधिकारी कोच व प्रक्षिकों का स्वागत किया गया। उनके द्वारा ‘‘राइजिंग एरा वॉलयूम 9’’ स्मारिका का विमोचन किया गया। इसके पश्चात जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा अयत अहमद नाम की छोटी बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ी को 11000 रूपये धनराशि का नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक सचिव जावेद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के लगभग 450 खिलाड़ी 45 तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता पुरूष व महिला दोनों वर्गों में सीनियर-जूनियर कैंड एवं सब जूनियर की सभी भार श्रेणियों के लिए अयोजित की जा रही है। सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा भारतीय टीम के सभी पदक विजेताओं को 13 से 18 फरवरी 2026 तक काटमांडू नेपाल में आयोजित होने वाली आगामी जीवन रैकिंग अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button