गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: यहां घर में घुसा गुलदार, रेंज अधिकारी पर किया हमला
ऋषिकेश: गुरुवार को ऋषिकेश के मीरा नगर गली नंबर 14 स्थित नंद किशोर त्यागी के घर में एक गुलदार घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है थी कि गुलदार किस घर में है इसी दौरान गुलदार ने रेंज अधिकारी पर हमला बोल दिया। इस हमले में वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी मकान के भीतर घुसे तो गुलदार ने उन पर झपट्टा मार दिया। इस हमले में रेंज अधिकारी घायल हो गए। रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में गुलदार ने हमला किया है। यहां से गुलदार बाहर निकल कर बगीचे में छुप गया। हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है।