उत्तराखंड: दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत, मचा कोहराम
![](https://dailyuttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/12/1638773543839.jpg)
हल्द्वानी: हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है।भुजियाघाट में नहाने के दौरान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव नदी से निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह नोएडा में नौकरी करता था इन दिनों वह छुट्टी में घर आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार हल्दूपोखरा नायक देवलचौड़ निवासी अनिकेत रैक्वाल (25) पुत्र गोविन्द रैक्वाल सोमवार को दोस्त के साथ घूमने के लिए भुजियाघाट की तरफ गया था। इसी दौरान दोस्त के साथ नहाने का प्लान बना तो वह नदी में उतर गए। इस बीच अनिकेत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
इस पर उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग नदी की तरफ दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद अनिकेत को बाहर निकाला। आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अनिकेत की एक बहन है। इकलौते बेटे की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।