गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड: शहीद प्रवीण का पार्थिव शरीर आज शाम तक पहुँचेगा गांव, घर में मचा कोहराम
टिहरी: भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के पुंडोली गांव निवासी 15 गढ़वाल राइफल के जवान प्रवीण सिंह गुसाईं (33 वर्ष) शहीद हो गए हैं। गांव में शहीद होने की सूचना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल है। 23 मई को प्रवीण छुट्टी से ड्यूटी के लिए लौटा था।
जानकारी के मुताबिक आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पंहुचेगा। प्रवीण के दो बच्चे हैं और पिता पूर्व सैनिक रहे हैं। शहीद प्रवीण के रिश्तेदार और भिलंगना ब्लॉक पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त कैप्टन रघुवीर सिंह भंडारी ने बताया कि आज शाम तक शहीद का शव पहुंचने की सूचना मिली है। बताया कि 23 मई को प्रवीण छुट्टी से ड्यूटी के लिए लौटा था।