उत्तराखंड में हीट वेव का अलर्ट, जानिए कब से मिलेगी राहत
देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के साथ जून महीने की शुरुआत हुई । मैदानी इलाकों में दोपहर में चल रही लू में जीना मुहाल हो गया है। पर्वतीय इलाकों में भी चटख धूप पसीने छुटा रही है।ज्यादातर इलाकों में पारा भी सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार,अगले तीन दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं हीट वेव की स्थिति रह सकती है। हालांकि, 10 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानों में लू का असर बरकरार रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 जून को उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्र और पहाड़ की घाटियों में हीट वेव का असर बना रहेगा।