शिक्षा जगत

ग्राफिक एरा में मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन का वार्षिक समारोह

देहरादून: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन विभाग के युवाओं ने समाज के लिए कलम उठाने की शपथ ली। दो साल की कोविड महामारी के बाद नूज्रूम थीम पर इस तरह का वार्षिक समारोह में यह शपथ ली गई। शो में छात्र छात्रायें भारतिए संस्कृति पर आधारित पोशाकों में बहुत पसंद किया गया।

इस मौके पर ग्राफिक एरा के डायरेक्टर इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रोफ डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन और मेहनत ही असली कुंजी है। डॉक्टर गुप्ता ने कहा की तीन साल की मेहनत के बाद आज वो दिन है जहाँ आपने जो भी सीखा है उसे प्रफेशनल जिंदगी में अमल में लाना है साथ ही इस बात को समझना होगा कि वक्त के साथ चलना जरूरी है क्योंकि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता है।

इस मौके पर मीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की शिक्षिका डॉक्टर हिमानी बिंजोल ने कहा कि असल जिंदगी में सिर्फ अनुशासन ही आपको आपकी सफलता मुकाम पर पहुँचा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत बीजेएमसी के दूसरे समेस्टर के नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई। वहीं अंतर्राष्ट्रीय छात्र ने शाहरुख खान के गानों पर अपने शानदार नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की थीम न्यूज रूम थी, जहाँ छात्र-छात्रायें तरह-तरह की वेश भूषा में नजर आए।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय छात्र फ्ेशर्स कैपी ने मिस्टर फ्ेशर्स का खिताब जीता और कृति अमन ने मिस फ्ेशर्स का खिताब जीता, वहीं दूसरी ओर हर्ष सैनी ने मिस्टर फेयरवैल का खिताब जीता और रक्क्षा राणा ने मिस फेयरवैल का ताज अपने नाम किया। विभिन्न खिताब जीतकर वैभव पंडिया और तनु दलाल ने स्पार्क आॅफ दा ईव का खिताब जीता। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंकित गैरोला और रइसा राजिया मल्लाह का प्रदर्शन रहा। वह ऐंकर और रिपोर्टर बनकर पूरे कार्यक्रम की रिपोर्टिंग कर रहे थे। दिलचस्प तथ्य यह था की कार्यक्रम में नए छात्र सीन्यर्ज के साथ डी॰जे॰ की धुन पर नाचते नजर आए।
इस मौके पर मीडिया एंड माॅस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला और फैकल्टी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शान्तनु पोसवाल और पायल रावत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button