उत्तराखंड: नहाते समय गंगा में डूबे 2 युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

रुड़की: रुड़की में गांव के पास गंगा में नहा रहे दो युवक पानी की तेज धारा में बह गए। रायसी चौकी पुलिस और ग्रामीण घंटों उन्हें ढूंढते रहे, पर उनका कोई पता नहीं चला। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है।
जानकारी के मुताबिक सोंपरी गांव के तीन युवक शनिवार सुबह ललित पुत्र महिपाल, अंकित पुत्र नरेश कुमार और अक्षय पुत्र सुशील कुमार गंगा किनारे के पास उथले पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे इनमें से अक्षय जैसे-तैसे गंगा के तेज बहाव से बाहर आ गया, लेकिन उसके दो साथी अंकित और ललित का कोई पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवकों को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, टीमें गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाकर युवकों की खोजबीन में जुटी है।