इस वजह से बागेश्वर के स्कूल में चिल्लाने लगी थीं छात्राएं…सामने आई वजह
बागेश्वर: बागेश्वर के जूनियर हाईस्कूल रैखोली में बीते मंगलवार कक्षा 8 वीं की 5-6 छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और रोते-रोते बेहोश होने लगी इसके बाद आनन- फानन में स्कूल के शिक्षकों ने इन छात्राओं को जैसे तैसे संभाला अभिवावकों को स्कूल में बुलाकर छात्राओं को घर भेजा गया।
गुरुवार, को स्कूल परिसर में एक बार फिर कुछ छात्राओं में उसी तरह का असामान्य व्यवहार देखा गया। तब प्रशासन और डॉक्टरों की टीम स्कूल आई थी विद्यार्थियों को मास हिस्टीरिया (बदहवासी) से ग्रसित पाया गया।
जांच के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमओ ने कहा है डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों की काउंसलिंग कर रही थी। पता चला है कि कुछ समय पहले 8 बच्चों ने स्कूल के नजदीक ही एक शव को फंदे से झूलता हुआ देख लिया था, जिससे वह बुरी तरह डर गई थीं और तभी से वह सहमे हुए हैं उसी के बाद ऐसी हरकतें कर रहे हैं। लगातार बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है ।
बता दें कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं सामान्य हैं। इससे पहले भी चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।