पुलिस अपराध

UKSSC पेपर लीक मामला: STF ने की कोर्ट कर्मी की गिरफ़्तारी, अब तक 12 गिरफ़्तार

In the recent UKSSSC paper leak case in Uttarakhand, the swift action of STF is going on. STF has arrested Mahendra Chauhan, an accused associated with the gang caught from Kashipur. SSP STF Ajay Singh said that Mahendra Chauhan is posted as Junior Assistant in Court CJM Court, Nainital. The accused was questioned by the STF for a long time after which he was arrested late in the night.

उत्तराखण्ड में हाल में UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है। STF ने काशीपुर से पकड़े गए गिरोह से जुड़े अभियुक्त महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। SSP STF अजय सिंह ने बताया कि महेंद्र चौहान न्यायलय सीजेएम कोर्ट,नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। अभियुक्त को STF ने लंबी पूछताछ की जिसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार किया गया।

इस पूरे मामले में अब तक 12 लोगों की STF गिरफ्तारी कर चुकी है। आपको बताते चलें कि इस मामले में बीते 36 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश जारी है। जिसमें एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया।

इस सनसनीख़ेज़ मामले में एक पुलिस कॉन्स्टबल, उपनल महासंघ के दो पूर्व अध्यक्ष समेत कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इस मामले में अबतक की कार्यवाही में पेपर लीक मामले में 1.20 करोड़ से ज़्यादा का कैश/इन्वेस्टमेंट का खुलासा हो चुका है।

Related Articles

Back to top button