राज- काज
भाजपा विधायक को चढ़ा सत्ता का नशा, जनता के बीच अमर्यादित बोल
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय रह गया है. जैसे-जैसे चुनावी समर जोर पकड़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबान भी फिसलनी तेज हो गई है, या ये कह सकते हैं कि नेताओं के बड़बोले चेहरे दिखने लगे हैं. ताजा मामला घनशाली विधायक से जुड़ा है. सत्ता के नशे में चूर विधायक अपनी हनक दिखा रहे हैं.
आपको बता दें कि घनसाली के विधायक इन दिनों विवाद के बयानों में चल रहे हैं. ताजा मामला घनसाली विधानसभा में एक कार्यक्रम दौरान विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर मेरे कार्यकर्तों को काम नही मिला तो विभाग वालों बोरी विस्तर बांध लो..इसे क्या कहें सत्ता की हनक या कुछ और. घनसाली विधानसभा क्षेत्र में अक्सर ये होता आया है. लेकिन क्षेत्र का विकास सिर्फ सरकारी मशीनरी को कहने पर हुआ.