उत्तराखंड में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली, ये प्रमाणपत्र साथ लाना मत भूलें

कोटद्वार: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना की शुरुआत होने जा रही है। 19 अगस्त को अग्निवीरों की भर्ती रैली से योजना को विधिवत शुरू किया जाएगा। इसके लिए जहां अधिकारियों द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को ही अग्निवीर कहा जाएगा। इस योजना के तहत थल, जल और वायु सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को चार साल की सेवा देनी होगी। जिसके बाद इनमें से 75 फीसदी को एक मोटी रकम के साथ रिटायर कर दिया जाएगा। जबकि 25 फीसदी लोगों को स्थायी कर दिया जाएगा।
अग्निपथ योजना की भर्ती रैली विभिन्न जगहों पर होनी हैं। जिनमें से कोटद्वार में भी 19 अगस्त से रैली प्रस्तावित है। जिसके लिए कोटद्वार केंद्र पर 63 हजार युवाओं का पंजीकरण हुआ है। यह भर्ती प्रक्रिया 29 अगस्त तक जारी रहेगी। गढ़वाल मंडल से जिलेवार की अग्निवीरों की भर्ती जाएगी।