गढ़वाल मंडल
देहरादून में भारी बारिश से ढहा मकान, 3 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून: सोमवार सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है कि काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे का शव मिल गया है। टीम द्वारा मलबे से शव निकाले जा रहे है।