मां की पीठ से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, घर में मचा कोहराम

पिथौरागढ़: उत्तराखंड से दिल दहला देने वाली खबर मिली है। पिथौरागढ़ से 10 किमी दूर चचरेत गांव में तेंदुआ मां की पीठ पर चढ़ी चार साल की बच्ची को घर के दरवाजे से उठाकर ले गया। इसके बाद घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।
घटना शनिवार देर शाम की है। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा है। चचरेत ग्राम पंचायत के जोग्यूड़ा सुनधारा निवासी पान सिंह महरा की चार साल की बेटी भारती अपनी मां की पीठ पर थी। मां बच्ची को लेकर आंगन से घर के अंदर जाने के लिए दरवाजे पर पहुंची इसी दौरान घर से बाहर घात लगाया तेंदुआ मां की पीठ से चिपकी बालिका पर झपट पड़ा। यह देखकर मां चिल्लाई लेकिन तेंदुआ मासूम बच्ची को उठा ले गया।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तेंदुए के पीछे भागे लेकिन पल भर में ही वह अंधेरे में लापता हो गया। ग्रामीण लाठी, डंडे लेकर शोर मचाते हुए जिस ओर तेंदुआ गया उसी तरफ गए तो लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला।
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना वन विभाग और प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही वन कर्मी और राजस्व टीम गांव पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका का पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी दो बेटियां हैं, मृतका भारती छोटी बेटी है। तेंदुए ने एक सप्ताह पूर्व गांव में दो बछड़े भी मारे थे। तेंदुआ गांव के आसपास ही मंडरा रहा है। अब शनिवार की घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से तेंदुए को मारने की मांग कर रहे हैं।