उत्तराखंड: जाने- माने डॉक्टर ने नहर में छलांग लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

देहरादून: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ. हंसराज अरोरा ने शनिवार देर रात शक्ति नहर में छलांग लगा दी। काफी खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सक डॉ. हंसराज अरोरा शनिवार की देर रात करीब 12:00 बजे घर से अकेले शक्ति नगर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पुल नंबर 1 और 2 के बीच से छलांग लगाई। बताया जा रहा है कि रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
रविवार को खोजबीन के दौरान ढकरानी पावर हाउस इंटेक से डॉक्टर हंसराज अरोड़ा का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है । हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया कि डॉक्टर ने किस वजह से शक्ति नहर में छलांग लगाई फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।