उत्तराखंड में यहां अगले 24 घंटे हिमस्खलन का खतरा, बारिश-बर्फबारी के लिए भी अलर्ट जारी
![](https://dailyuttarakhand.com/wp-content/uploads/2022/10/1664778789323.jpeg)
देहरादून: उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक पिछले एक सप्ताह से जारी मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। अब मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में बर्फबारी की मार पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर अगले 24 घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने मध्य हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने, ओलावृष्टि के साथ ही तेज बौछारों की आशंका भी जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले एक सप्ताह से मैदान से लेकर पहाड़ तक ज्यादातर इलाकों में हल्की और मध्यम से लेकर भारी बारिश देखने को मिली है। लेकिन अब बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं कमजोर पड़ी हैं वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत से तेजी से आगे खिसक रहा है।
ऐसे में वातावरण में नमी होने की वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है। फिलहाल अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। इस बीच उत्तराखंड के लिए एक और चिंती की बात यह है कि उत्तराखंड में कैप आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम से मिली जानकारी के अनुसार के जोशीमठ जिले के अंतर्गत 3,000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में हिमस्खलन की संभावना जताई गई है।