पर्यटन- तीर्थाटन
इस वजह से दिवाली पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द
![](https://dailyuttarakhand.com/wp-content/uploads/2022/10/9fab5ffb-81cb-4c7b-bb5b-a4e0040bc022-1024x512-1-780x470.jpg)
देहरादून: दिवाली को लेकर कॉर्बेट लैंडस्केप में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। दिवाली पर उल्लू और जंगली जानवरों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है। हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर क्षेत्र अधिक संवेदनशील हैं।
सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि वनकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रामनगर वन प्रभाग व तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र की सीमाएं खुली होने की वजह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वनकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।